Today Breaking News

अब पीजी कॉलेज गाजीपुर में होगा ऑनलाइन शुल्क जमा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्र संघ की राजनीति में पदार्पण के साथ ही छात्रहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सदैव संघर्ष करने और मांग पूर्ण करायें जाने तक “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” के पवित्र भाव से प्रयत्नशील रहने वाले पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय को आज पुनः एक बार फिर तब शानदार कामयाबी मिली जब महाविद्यालय में आनलाईन शुल्क जमा की प्रक्रिया लागू कराने हेतु पूर्व में दिनांकः-11-02-2020 को हजारों-हजार छात्र समूह के एक दिवसीय हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र के माध्यम से उठायें गयें इनके मांग को लिखित रूप से मानते हुए जनपद सहित देश के विभिन्न प्रान्तो के यहाँ अध्ययन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षण-प्रवेश शुल्क आनलाईन जमा करने हेतु कालेज प्रबंधन की तरफ से आज लिखित प्रपत्र जारी करते हुए सबको आनलाईन प्रवेश शुल्क जमा करने की सुविधा व अनुमति प्रदान कर दी गई। 

छात्र संघ के इतिहास में भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही हैं, इतना ही नहीं अपितु इसके पूर्व भी श्री उपाध्याय ने छात्र शक्ति के बलबूते छात्रहित से ताल्लुक रखने वाले अपने कई मांग जैसे- कालेज के कक्षाओं में माइक्रोफोंन स्पीकर, मुख्य द्वार पर लगभग एक लाख की एचडी क्वालिटी का घूमावदार कैमरा, समस्त कक्षाओं में एलीडी लाईट, कक्षाओं के बाहर कूड़ेदान की व्यवस्था, कैम्पस मे डाइरेक्शन बोर्ड की व्यवस्था,छात्र-छात्राओ के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था,कैम्पस में छात्रों के लिए शौचालय कि व्यवस्था, कैंपस में पेयजल की व्यवस्था ,कालेज के मुख्य द्वार के पास अतिथि गृह की व्यवस्था, कैंपस मे शिकायत पेटिका की व्यवस्था, कुछ संकायों में डिजिटल आई-कार्ड की व्यवस्था, सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करवाना इत्यादि मांगो को पूर्ण कराने तक संघर्ष करते हुए तब तक कोशिश करते रहे जब तक अपनी मांगो को पूर्ण नहीं करा लिया .

और यही इनकी लोकप्रियता का कारण बना कि आज ये छात्र समुदाय के दिलों पर राज करते है उल्लेखनीय हैं कि मांग पूर्ण होने के उपरांत एक तरफ जहाँ छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ छात्र समुदाय की भावना का समादर करते हुए मांग पूर्ण करने में अपनी सहृदयता एवं सहयोग करने वाले महाविद्यालय प्रबंधन सहित विशेष रूप से प्राचार्य डॉ० समर बहादुर सिंह जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दीपक उपाध्याय ने आज गुलदस्ता व तुलसी का पौधा भेंट कर अभिनंदन का भाव प्रकट करते हुए कहा कि यह छात्र-छात्राओं की जीत है और आगे भी छात्रहित से जुड़ी मुद्दों पर संघर्ष करते रहेंगे। बताते चलें कि छात्रों को सत्र 2020-21 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दिनांकः- 15-06-2020 से आनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी। इस मौके पर छात्र नेता अभिषेक पाण्डेय,प्रवीण पाण्डेय,आकिब खां, आकाश तिवारी, आशीष चौधरी, अमरजीत यादव, विवेक जायसवाल, श्याम सुन्दर सिंह यादव, अजीत यादव, अभिनव कुमार इत्यादि छात्र मौजूद रहे !!

'