Today Breaking News

अब शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का भी होगा बायोमेट्रिक तकनीक से सत्‍यापन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के सत्यापन की तर्ज पर बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का भी आधार कार्ड की बायोमेट्रिक तकनीक से सत्यापन कराएगा। सत्यापन का दायरा बढ़ाने से जहां इनका ऑन द स्पॉट वेरीफिकेशन हो जाएगा बल्कि इनका भी रिकार्ड विभाग के पास सुरक्षित हो जाएगा। बायोमेट्रिक सत्यापन कराने को लेकर कूट रचित प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की परेशानी बढ़ गई है।

पहली बार कराया जा रहा बायोमे्ट्रिक सत्यापन
फर्जी शिक्षकों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में पहली बार बायोमे्ट्रिक सत्यापन कराया जा रहा है। इसके तहत शासन के निर्देश पर जिले के कुल 20 कस्तूरबा विद्यालयों के 151 शिक्षकों में से 120 का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है।

ऐसे होता है सत्यापन
बायोमेट्रिक सत्यापन में शिक्षक का थम्ब इंप्रेशन लिया जाता है। जिसके बाद शिक्षक का आधार कार्ड का विवरण उपलब्ध हो जाता है। इसके आधार जब अन्य विवरण का मिलान किया जाता है तो आसानी से यह जानकारी हो जाती है कि एक नाम या प्रमाण पत्र पर कोई अन्य तो नौकरी नहीं कर रहा है। इस तरह से ऐसा व्यक्ति आसानी से पकड़ में आ जाता है।

गोरखपुर जिले में बर्खास्त हो चुके हैं 48 शिक्षक
जनपद में फर्जी व कूटरचित प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले अब तक 48 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं। जबकि 33 निलंबित शिक्षकों के विरुद्ध् अभी भी जांच की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा लगभग 20 शिक्षक विभाग के रडार पर हैं। निलंबित शिक्षकों की जांच संबंधित विभागों के खंड शिक्षाधिकारी कर रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारियों की रिपोर्ट मिलते ही विभाग इन पर भी बर्खास्तगी की कार्रवाई करेगा।

सत्‍यापन के लिए गठित हो रही समिति
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्‍द्र नारायण सिंह का कहना है कि शासन के निर्देश पर सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों का बायोमेट्रिक सत्यापन पूरा होते ही परिषदीय विद्यालयों में संविदा पर तैनात शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का भी बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए समिति गठित की जा रही है।

बॉयोमेट्रिक के जरिये कस्तूरबा के  120 शिक्षकों का सत्यापन पूरा
शासन के निर्देश पर जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के साथ ही आधार कार्ड की बॉयोमेट्रिक तकनीक के जरिये भी सत्यापन कराया जा रहा है। विभाग द्वारा पहली बार सत्यापन में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जनपद के बीस कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात कुल 151 शिक्षकों में से 120 का सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया। बॉयोमेट्रिक तकनीक के जरिये सत्यापन कराने के पीछे शासन की मंशा एक नाम या प्रमाण पत्र पर कई स्थानों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों तक पहुंचना है। बालिका शिक्षा के गोरखपुर जिला समन्‍वयक विवेक जायसवाल का कहना है कि शासन के निर्देश पर सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन से पूर्व सभी शिक्षकों प्रमाण पत्र जमा करा लिए गए हैं। जिन 31 शिक्षकों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन शेष रह गया है वह गुरुवार को होगा।
'