Today Breaking News

जुलाई-अगस्त में नहीं, नवंबर तक आ सकता है कोरोना का चरम, बेड-वेंटिलेटर की पड़ सकती है कमी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, देश में रोजाना कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है। वहीं इस महामारी के पीक (उच्च स्तर) को लेकर अलग अलग कयास विशेषज्ञों के बीच देखने को मिल रहे हैं। कई विशेषज्ञों का मानना है कि जुलाई या फिर अगस्त तक कोरोना का चरम देखने को मिल सकता है लेकिन अब स्थिति कुछ और इशारा कर रही है। देश में कोरोना का पीक नवंबर महीने के मध्य तक देखने को मिल सकता है। 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से गठित ऑपरेशंस रिसर्च ग्रुप के शोधकर्ताओं के अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। इस अध्ययन में आठ सप्ताह के लॉकडाउन की वजह से कोरोना का पीक 34 से 76 दिन आगे बढने की पुष्टि की गई है। अध्ययन में यह भी कहा गया है कि इस दौरान देश में आईसीयू बेड और वेंटिलेटर आदि की कमी हो सकती है। 

लॉकडाउन से 97 फीसदी तक घटे मरीज
पीजीआई चंडीगढ़, दिल्ली आईसीएमआर, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और द इन्क्लेन ट्रस्ट इंटरनेशनल के विशेषज्ञों की मुताबिक लॉकडाउन ने मरीजों की संख्या 69 से 97 फीसदी तक कम की है। इनका कहना है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का दायरा 80 फीसदी तक बढ़ाकर महामारी का प्रभाव घटा सकते हैं।

पहला मरीज 30 जनवरी को
भारत में पहला कोरोना मरीज 30 जनवरी को मिला था। फरवरी के पहले सप्ताह में दो और मरीज मिले थे लेकिन एक महीने बाद दिल्ली में 2 मार्च को चौथा संक्रमित मिलने के साथ ही लगातार संख्या बढ़ने लगी। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया। जबकि, 24 मार्च से लॉकडाउन लागू कर दिया गया। छह सप्ताह तक देश में लॉकडाउन रहा, जबकि बाकी दो सप्ताह जिलों में लॉकडाउन से राहत देने के प्रभावों का आकलन करने के बाद 1 जून से देश अनलॉक की ओर बढ़ा है।

बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर जोर
कोरोना पीक आते तक आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर की कमी हो सकती है लेकिन यह कमी लॉकडाउन की वजह से 83 फीसदी कम है। दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया यहां तक आशंका जता चुके हैं कि उच्चतम संख्या अलग अलग महानगरों में अलग अलग देखने को मिल सकती है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. एसपी ब्योत्रा कह चुके हैं कि पीक फिलहाल दिखाई नहीं देता। संभवत: अगस्त माह में सर्वाधिक मरीज सामने आएं। डॉ. ब्योत्रा ने कहा कि वैक्सीन में फिलहाल मार्च 2021 तक का वक्त लगने की संभावना है।
'