हिस्ट्रीशीटर बंदर कालिया को मिली उम्रकैद की सजा, महिलाओं को मानता है अपना दुश्मन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानून की न्याय प्रणाली में अपराधियों को उम्र कैद की सजा मिलने की खबर तो आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन किसी बन्दर को महिलाओं से दुश्मनी रखने के चलते उम्र कैद मिलने की खबर आप पहली बार सुन रहे होंगे. ये मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है जहाँ एक कालिया नाम के बन्दर को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है. कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि इससे पहले यह बंदर तीन साल की सजा काट चुका है, लेकिन उसके बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं आया.
चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि काटने की आदत के चलते कालिया को तीन साल की कैद की सजा सुनाई गयी थी, लेकिन उसके बाद भी इसकी आदत में बदलाव नहीं आया जिसके बाद अब इसे जीवन भर के लिए कैद में रखने की सजा दी गयी है. जिसके बाद कालिया ताउम्र पिंजरे में ही रहेगा. प्रशासन ने कहा कि अगर इस बंदर को खुला छोड़ा गया तो यह बाहर निकलते ही सामने आने वाले को काटना शुरू कर देगा. ऐसे में यह ख़बर सुनते ही महिलाओं काफी ख़ुश हैं. दरअसल इस बन्दर ने सर्वाधिक महिलाओं को ही अपना शिकार बनाया है.
कालिया का शिकार रह चुकीं एक महिला कहती हैं कि एक बार जब वो चिड़ियाघर गयीं थी तो खाना देने के दौरान बन्दर ने उन पर हमला कर दिया. उनका कहना है कि उम्र कैद के बाद यह बंदर अब किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा. वहीं इस बंदर की क्रिमिनल हिस्ट्री की बात करें तो ये हैरान करने वाली है. यूपी के मिर्जापुर का यह बंदर वहां एक तांत्रिक के साथ रहता था और उसके साथ शराब इत्यादि का सेवन करता था. तांत्रिक के मरने के बाद बंदर ने महिलाओं और छोटे बच्चों को परेशान करना शुरू कर दिया. रिकॉर्ड की बात करें तो इसने अब तक 250 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. यही नहीं इसकी क्रिमिनल हिस्ट्री में एक बच्ची की हत्या भी शामिल है.
जिसके बाद यह बंदर पकड़कर चिड़ियाघर लाया गया था. डॉक्टर्स का कहना है कि पूरे दो दिन की मसक्कत के बाद इस बंदर को पकड़ा गया. जानकारी के मुताबिक इस बंदर ने चिड़ियाघर के वन रेंजर की बेटी का गाल काट लिया था. डॉक्टर्स का कहना है कि तीन साल कैद में रहने के बाद भी इस बंदर ने महिलाओं से अपनी दुश्मनी ख़त्म नहीं की, ये आज भी उन्हें अपना दुश्मन मानता है और मौक़ा पाते ही उन्हें काटने दौड़ पड़ता है.