Today Breaking News

उद्योगों को मैन पावर सप्लाई के लिए बनेगा मोबाइल एप, सभी श्रमिक-कामगारों का होगा बीमा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। कोरोना संक्रमण की स्थिति के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रमिक-कामगारों के रोजगार को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने औद्योगिक विकास और एमएसएमई विभाग के अधिकारियों से कहा कि रोजगार की हर संभावना तलाशी जाए। साथ ही उद्योगों और सेवा प्रदाता संगठनों को मैन पावर सप्लाई करने के लिए एक मोबाइल एप तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि मानव संसाधन उद्योग जगत की रीढ़ है। यही रीढ़ अब बड़ी संख्या में श्रमिक के रूप में प्रदेश में उपलब्ध है। श्रमिकों ने अपने पसीने से समाज व राष्ट्र का निर्माण किया है। प्रदेश में आए कामगारों और श्रमिकों के श्रम से अब उत्तर प्रदेश का नव-निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि कामगार-श्रमिकों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की दिशा में काम किया जाए। इन्हें बीमा कवर अवश्य उपलब्ध हो।

चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग एक अदृश्य शत्रु के साथ युद्ध के समान है। जब तक इस महामारी के उपचार के लिए कोई कारगर दवा या वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती, तब तक कोरोना से बचाव ही इसका एकमात्र उपचार है। लोगों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जाए। कोरोना से बचाव के लिए अनलॉक व्यवस्था के दौरान भी पूरे अनुशासन के साथ रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आमजन को यह बताया जाए कि कोरोना के लक्षणों को छिपाने से इसका उपचार सम्भव नहीं, इसलिए इसके लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें। इसके साथ ही आरोग्य सेतु और आयुष कवच-कोविड एप को डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए।

'