Today Breaking News

गाजीपुर: एमएलसी चंचल सिंह ने सैदपुर के क्षेत्रीय नागरिको की सुनी समस्याएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एमएलसी ने एक एक कर लोगो से लॉकडाउन का पालन करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। उद्योग व्यापार समिति सैदपुर के पदाधिकारियों ने एमएलसी शिष्टाचार भेट कर नगर के व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया। उचौरी के स्थित युवा नेता रोहित गुप्ता उर्फ बुलट ने ग्राम सभा उचौरी के नहर से अमदही मार्ग के पिच रोड की मांग करते हुए बताया कि रोड बनने से कई गाँव के लोगो को आवागमन में सुविधा होगी। सैदपुर क्षेत्र के गोपालपुर निवासी डा. मृत्युंजय ने अपने जमीनी विवाद के बारे में अवगत कराया एमएलसी मृत्युंजय को कहा आप मेरे साथ चलो वही खानपुर एसओ को बुलाकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा। 

वही भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत गौरी, तेतारपुर में सुशासन के तीन वर्ष होने पर योगी व मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यो को सैदपुर मण्डल के बूथ संख्या 51, 52, 53 पर जाकर बुकलेट के माध्यम से एमएलसी विशाल सिंह चंचल द्वारा बताया। इस कार्यक्रम में एमएलसी के साथ भाजपा गाज़ीपुर के जिलामहामंत्री दयाशंकर पाण्डेय व सैदपुर मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री सुधीर पाटिल के नेर्तत्व में कार्यक्रम की शुरूवात एमएलसी द्वारा कराया गया। एमएलसी द्वारा प्रशासनिक अधिकारी थानाध्यक्ष सादात सुधीर त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक रविभूषण मौर्या सैदपुर को मास्क भी दिया। 

एमएलसी ने प्रभारी निरीक्षक सैदपुर रविभूषण मौर्य व सादात थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी को बुलाकर सैदपुर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनका निस्तारण भी कराया। इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, अनूप जायसवाल उर्फ अनुराग, जिला पंचायत सदस्य मार्कण्डेय सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, हिमांशु सिंह, सूर्यांश जायसवाल, अनुपम पाण्डेय, अश्वनी पाण्डेय, ऋद्धिनाथ पाण्डेय, अशोक चौबे, पंकज श्रीवास्तव, विनित जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
'