Today Breaking News

जौनपुर में पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, दो उपनिरीक्षक लाइन हाजिर, 24 को मिली तैनाती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने रविवार की रात दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया जबकि 24 की विभिन्न थानों पर तैनाती की है। इनमें से एक को चौकी प्रभारी बनाया गया है। सरायख्वाजा थाने पर तैनात हैदर अली व गौराबादशाहपुर थाने पर तैनात रामायण यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस लाइंस में प्रतीक्षारत रामजीत यादव शहर कोतवाली, संजय कुमार यादव बरसठी, राजेश यादव मीरगंज, रामध्यान यादव लाइन बाजार, द्वारिका नाथ यादव खुटहन, प्रशांत पांडेय व राम सरीख गौतम गौराबादशाहपुर, मनोज कुमार यादव वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मुंगराबादशाहपुर, संतोष कुमार दुबे मडिय़ाहूं थाने पर तैनात किए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस लाइंस से ही लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, राजेश कुमार मिश्र व आशुतोष ङ्क्षसह जफराबाद, धनंजय कुमार राय मछलीशहर, सुदर्शन यादव, ज्योति मिश्रा केराकत, अरङ्क्षवद कुमार चौहान सरायख्वाजा, राकेश कुमार तिवारी प्रभारी चौकी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा, चंद्रकेश शर्मा बक्शा, राम दवर यादव मडिय़ाहूं, भगवान रामपुर, राम सुंदर मौर्य सुजानगंज, श्याम बिहारी पंवारा, राम प्रवेश यादव सुरेरी और मनोज कुमार एसओजी में तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह फेरबदल व तैनाती जिला पुलिस प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए की गई है।

अवैध वसूली की शिकायत पर दारोगा निलंबित
वहीं दसरी तरफ वाराणसी में अवैध वसूली की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से 21 जून यानी रविवार को यातायात विभाग के उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया। संबंधित वीडियो की जांच कराई जा रही है। कुछ दिनों पूर्व चौकाघाट गार्डर पुल के नीचे तैनात उप निरीक्षक चंद्रभान प्रसाद का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ। जिसमें एक युवक से पैसे लेने की क्लिप कैद हो गई। आरोप है कि चेकिंग के दौरान वाहन छोडऩे के एवज में दारोगा ने उक्त युवक से पैसा लिया था। कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में यह वीडियो तेजी से वायरल हो गई। संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने उप निरीक्षक चंद्रभान प्रसाद को निलंबित कर दिया। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो क्लिप का सत्यापन भी कराया जा रहा है।
'