किसान गोष्ठी में कमिश्नर बोले लंदन ने गाजीपुर को बोला है धन्यवाद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक किसान गोष्ठी का आयोजन बेटाबर इंटर कॉलेज जमानिया में किया गया। किसान गोष्ठी में किसान संघ के पदाधिकारी, निर्यातक, कृषि वैज्ञानिक तथा कृषि अधिकारी, उपजिलाधिकारी जमानियां, शासन द्वारा नामित नोडल आफिसर रजनीश चन्द्रा उपस्थित थे। गोष्ठी में मण्डलायुक्त ने किसानो को उत्पाद का उचित मूल्य मिले इसके लिए कृषको को वैज्ञानिक तकनिकी के साथ आर्गेनिक उत्पादन करना पडे़गा। निर्यात को बढाने के लिए उत्पादन में वैल्यू एडिसन भी बढाना पडेगा। उन्होने किसान गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बताया कि गाजीपुर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है कि लॉकडाउन के समय सब्जियों की खेप लंदन गई जिसके कारण वहां से हमें दूरभाष के माध्यम से धन्यवाद भी दिया गया और वहां से आम और अन्य चीजों के निर्यात की बात कही गई।
किसान गोष्ठी में किसानों से निर्यात बढ़ाने एवं माननीय प्रधानमंत्री जी की अपेक्षा की इच्छा जिसमें किसानों की आमदनी दोगुना करने की बात कही। उन्होने बताया कि जनपद के लिए निर्यात एक बड़ा माध्यम हो सकता है। गाजीपुर में सब्जियों एवं आम के लिए अच्छा क्षेत्र माना गया है। यहां विभिन्न प्रकार की सब्जियां होती हैं उन्होंने किसानो से कृषि क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता एवं इंटरनेशनल मानक स्टैंडर्ड को पूरा करते है एवं उत्पादन बढाते है तो हम लोग एपीड़ा के सहयोग से अच्छे निर्यातक से जुड़ेंगे जिससे कि वह उतने ही उत्पादन का अच्छा मूल्य विदेशी मार्केट से प्राप्त कर सकते है जिससे निर्यात के साथ-साथ उसमें ट्रांसपोर्ट, पैकेजिंग आदि रोजगार में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने समय के साथ तकनीकि को अपना कर दोगुनी आय करने का प्राविधान बताया तथा जनपद मे स्ट्रावेरी एंव ड्रेगन फ्रूट, उत्पादन को बढावा देने लिए आह्वाहन किया तथा गुणवत्तापूर्ण उत्पानद करने का सुझाव दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में औद्यानिक के विषय से जानकारी दी। उपनिदेशक उद्यान वाराणसी मण्डल द्वारा औद्यानिकी के विकास के विस्तार पर बल दिया। वैज्ञानिको द्वारा निर्यात स्तर के मानक को सब्जी एवं फल उत्पान के विषय में विस्तार से बताया।