सिंघम स्टाइल में Tiktok वीडियो में नजर आए लहरतारा चौकी प्रभारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौकी प्रभारी अजय यादव का टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह कुछ युवकों के पीछे लाठियां बरसा रहे हैं और बैकग्राउंड में सिंघम फिल्म का थीम सांग सुनाई दे रहा है। हालांकि यह वीडियो जिस टिकटॉक आईडी पर दिख रहा है, वह चौकी प्रभारी का नहीं है। चौकी प्रभारी ने इसके बारे में अनभिज्ञता जताई है।
चौकी प्रभारी अजय यादव का कहना है कि यह लॉकडाउन-1 के समय का वीडियो है। जब वह लोगों को सड़कों से खदेड़ रहे थे, किसी ने वीडियो बना लिया है। विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अजय यादव सुनसान सड़कों पर हैं और लाठी लिये हुए हैं। सामने से तीन लड़के भाग रहे हैं। एक लड़के के पीछे चौकी प्रभारी लाठियां भांज रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही एक जालसाज को पकड़ने के बाद बाइक पर ही चौकी प्रभारी ने सेल्फी ले ली थी। हालांकि वह भी अधिकारियों को दिखाने के लिए सेल्फी ली थी कि उन्होंने बदमाश को पकड़ लिया है। टिकटॉक वीडियो के बाबत सीओ भेलूपुर प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद वीडियो बनाने वाले लड़के से बात की गई है। जांच की जा रही है।
युवक से लिखवाया माफीनामा
जिस लड़के ने वीडियो बनाया है उसका नाम दीपक मौर्या है। वह भी लहरतारा का रहने वाला है। उससे पुलिस ने माफीनामा लिखवाया है। माफी मांगते हुए कहा है कि लॉकडाउन के शुरुआत में कुछ लोग बौलिया त्रिमुहानी पर खड़े थे। उसी समय चौकी इंचार्ज को आते देख लोग भागने लगे और मैंने वहीं खड़े होकर वीडियो बना लिया और इसे टिकटॉक पर डाल दिया था। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने डांटा और वीडियो हटवा दिया। अब यह वीडियो कैसे वायरल हुआ, उसे जानकारी नहीं है।