बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने मरीज व तीमारदार का सिर फोड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर, बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज के चार जूनियर डाक्टरों ने मरीज व तीमारदार का रविवार को सिर फोड़ दिया। लाठी-डंडे से तब तक मारते रहे जब तक दोनों बेहोश नहीं हो गये। पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा में भर्ती कराया है।
यह है घटनाक्रम
संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी सर्वेश गुप्ता (21) अपने पिता लालचंद गुप्ता के साथ इलाज कराने ट्रामा सेंटर के सर्जरी इमरजेंसी में पहुंचे थे। सर्वेश के दिमाग का चार महीने से मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से सिर्फ इतना ही पूछा था कि यही दवा चलेगी। आरोप है कि जूनियर डॉक्टर गाली देने लगे तो मरीज मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। यह बात जूनियर डॉक्टरों को नागवार लगी। उन्होंने मोबाइल छीन लिया और लाठी-डंडे से मारने लगे।
थानेदार ने कहा तहरीर नहीं मिली, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक घटना से अनभिज्ञ
थाना प्रभारी गुलरिहा मनोज राय ने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
आए दिन होती है मारपीट की घटना
बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में आए दिन मारपीट की घटना होती है। अधिकांश मामलों में जूनियर डाक्टरों से ही मारपीट होती है। बीते दिनों में जूनियर डाक्टरों और मरीज के परिजनों से मारपीट हुई थी। मामला थाने पहुंचा लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन और वरिष्ठ चिकित्सकों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।