गाजीपुर जनपद के 32 कोरोना संक्रमित स्वस्थ, अब महज 27 एक्टिव कोविड मामले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद, जनपद के 32 संक्रमितों के एक ही दिन स्वस्थ होने पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। कोविड केयर सेंटर शहीद स्मारक राजकीय महाविद्याल से सभी को एंबुलेंस द्वारा उनके घर पहुंचाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने फूलों की बारिश व तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनकी विदाई करने के साथ हौसला भी बुलंद किया। साथ ही उन्हें सात दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने के लिए भी निर्देशित किया गया। अब जिले में महज 27 एक्टिव मामले रह गए हैं, जिनमें 24 का मुहम्मदाबाद कोविड सेंटर में मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रह है।
मुंबई, दिल्ली, गुजरात समेत गैर प्रांतों से लौटे प्रवासियों के लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही थी, लेकिन इनके लगातार स्वस्थ होने से राहत भी मिलती जा रही है। बीते 11 जून को एक दिन में 37 मरीज स्वस्थ हुए थे। इसके बाद पुन: 32 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय केस का आंकड़ा जहां सिमट कर 27 पर पहुंच गया है, वहीं जनपद में संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज हो चुकी है। इस मौक पर सीएमओ डा. जीसी मौर्य ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के चलते इस केंद्र पर भर्ती कोरोना पाजिटिव तेजी से रिकवर हो रहे हैं। आज एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोग निगेटिव हुए है, यह जनपद के लिए काफी सुखद है। कोरोना निगेटिव लोगों से उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन रहे। एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता, अधीक्षक डा.आशीष राय मौजूद रहे।
इन गांवों के संक्रमित हुए स्वस्थ
- सैदपुर तहसील के खानपुर छपरा के एक
- कासिमाबाद तहसील के हब्बीपुर के एक, नसीरपुर सुरवत तीन, महेशपुर के दो, गठिया के एक
- सादात ब्लाक के एकरा गांव के एक, प्यारेपुर एक व हुरमुजपुर के एक
- मनिहारी के आगापुर पारा के दो, सुजानपुर के एक
- दुल्लहपुर थाना के रेवरियां के एक
- जमानियां के मंझरियां के एक
- बिरनो धनेशपुर के एक, भोजापुर एक
- भांवरकोल के सुखडेहरा गांव के एक
- बहरियाबाद के बृंदावन चार
- मुहम्मदाबाद के पकवाइनार के एक
- रेवतीपुर के गोपालपुर एक
- जखनियां के मंझनपुर एक
- सदर के अटिहां एक, मदनही एक, खालिसपुर एक, लौलहा सिगारपुर एक, रसूलपुर एक
- सैदपुर के भुवापुर एक