Today Breaking News

प्रशासन की इस लापरवाही सवारी बस से सैंपलिंग के लिए ले गए संक्रमित के घरवालों को,संक्रमित होने का खतरा बढ़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुबिहा। बारांचवर विकास खण्ड के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली आला गांव में दिल्ली से आए एक युवक का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यह युवक दिल्ली से 15जून को घर आया था और तबियत खराब होने पर 17 जून को आशा किरण के रिपोर्ट पर मुहम्मदाबाद में बने कोविड सेंटर पर पहुंचा था। दो दिनों तक घर में रह कर और परिवार के सदस्यों से मिला भी था। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद परिजनों की जांच कराए जाने के लिए प्रशासन द्वारा सवारी बस में बैठा कर भेजे जाने पर लोग प्रशासन के ऊपर उंगलियां उठा रहे हैं। युवक के घर पहुंचे दो कांस्टेबलों ने संक्रमित युवक के पिता, माता, भाई, भाभी एवं बहन को निजी बस में बैठा कर चलते बने। इनके लिए कोई अलग से वाहन की व्यवस्था नहीं किया गया था। प्रशासन की इस लापरवाही से कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिवार से उसमें बैठे लोगों को भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।


'