Today Breaking News

रेलवे देगा प्रवासी मजदूरों को रोजगार, जानें किस तरह का मिलेगा काम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न शहरों से आए प्रवासी मजदूर रेलवे के लिए काम करेंगे। रेलवे बोर्ड ने प्रवासी मजदूरों से काम कराने की स्वीकृति दे दी है। उत्तर मध्य रेलवे की लंबित परियोजनाओं में प्रवासी मजदूरों से काम कराने की कवायद शुरू हो गई है। 

उत्तर मध्य रेलवे में मनरेगा और निजी ठेकेदारों के अधीन प्रवासी मजदूर काम करेंगे। एनसीआर के प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल मनरेगा और ठेकेदारों से काम का खाका तैयार करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने रेलवे परियोजनाओं और अन्य जनशक्ति गहन कार्यो में प्रवासी मजदूरों के उपयोग करने की संभावनाओं का पता लगाने का निर्देश दिया है।  उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की मदद से रेलवे की परियोजनाओं के निष्पादन में तेजी आएगी और बेरोजगार हुए मजदूरों को काम का अवसर प्रदान करेगा। रेलवे के फील्ड स्तर के अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायतों से संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है। रेलवे के अधिकारी जिलेवार रेलवे परियोजनाओं में संविदा कार्य के लिए उपलब्ध मानव दिवस की गणना भी करेंगे। 

मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी देगी प्रदेश सरकार 
उत्तर प्रदेश में मनरेगा के तहत काम करने वाले प्रवासी मजदूरों की दिहाड़ी प्रदेश सरकार देगी। रेलवे को तय करना है कि कौन-कौन से काम मनरेगा के मजदूर करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने रेलवे के लिए मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का भुगतान करने का आश्वासन दिया है। इस निर्णय से रेलवे का आर्थिक बोझ कम होगा। अन्य प्रवासी मजदूर ठेकेदारों के अधीन काम करेंगे।

ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्रीवाल बनाने में मदद करेंगे प्रवासी मजदूर 
प्रयागराज मंडल के गाजियाबाद-पंडित दीनदययाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य रेलवे ट्रैक के किनारे प्रस्तावित बाउंड्री वाल निर्माण में प्रवासी मजदूर लगाए जाएंगे। ट्रैक पर मवेशियों को जाने से रोकने के लिए प्रयागराज मंडल ने टुकड़ों में 224 किमी लंबी बाउंड्रीवाल बनाने की योजना पिछले साल तैयार की थी। 

ट्रैक के दोनों तरफ दीवार बनाने का काम मार्च के अंत से प्रारंभ होना था लेकिन लॉकडाउन लग गया। अब काम शुरू करने की तैयारी हो रही है। रेलवे बोर्ड की मीटिंग से लौटने के बाद प्रयागराज मंडल के डीआरएम अमिताभ ने मंडलीय अफसरों के साथ मीटिंग में प्रवासी मजदूरों को बाउंड्रीवाल के काम में लगाने पर चर्चा की थी। मीटिंग में रेलवे क्रॉसिंग की सड़कों के निर्माण में भी प्रवासी मजदरों को लगाने की बात उठी है। दोनों कामो में मनरेगा और ठेके पर प्रवासी मजदूर काम करेंगे। प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रवासी मजदूरों से काम लेने की योजना तैयार हो रही है।  

मजदूरों के जिलो में मिलेगा काम 
प्रवासी मजदूरों को उनके जिलों में ही रेलवे काम देगा। इसमें शर्त यह है कि जिलोंं में रेलवे का काम हो रहा हो। उत्तर मध्य रेलवे ने जोन केे 34 जिलों को चिन्हित किया है, जहां प्रवासी मजदूर आए।
'