गाजीपुर: हाईस्कूल में हिमांशु और इंटर में आकांक्षा जिले की श्रेष्ठता सूची में अव्वल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के नतीजे शनिवार को दिन में घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में हाईस्कूल में 76.56 एवं इंटर में 56.43 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। हाईस्कूल में 92148 में 59243 एवं इंटर में 84678 में 41472 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। खास बात यह है कि अव्वल आए अधिकतर छात्र ग्रामीण इलाके के हैं। इस बार नगरीय क्षेत्र के नामचिन विद्यालयों का रिजल्ट बेहतर न होने से स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक भी निराश हैं।
हाईस्कूल में बीएसवीपीयूएमवी स्कूल के हाईस्कूल के छात्र हिमांशु यादव ने 92.33 फीसदी तथा इंटर में पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज की आकांक्षा यादव ने 91.40 प्रतिशत अंक पाकर जिले की श्रेष्ठता सूची में अव्वल आने का गौरव प्राप्त किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में जिले में हाईस्कूल में 92148 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 77383 ने परीक्षा दी। इसमें 76.56 प्रतिशत यानी 59243 को सफलता मिली। इसी तरह इंटरमीडिएट में पंजीकृत 84678 में 73499 परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 56.43 फीसदी यानी 41472 उत्तीर्ण हुए। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में बीएसवीपीयूएमवी स्कूल के छात्र हिमांशु यादव ने 92.33 फीसदी अंक पाकर जिले में अव्वल आने का श्रेय प्राप्त किया।
इसके अलावा आदर्श इंटर कालेज सियांवा के अनीश यादव 91.17, एमएएच इंटर कालेज के शिवम यादव 91, आदर्श वीरा इंटर कालेज के शुभम शिवा एवं गहमर इंटर कालेज की ज्योति यादव 90.33, स्वामी आत्मानंद इंटर कालेज के रवि सिंह 90, जनता हाईस्कूल के अखिल कुशवाहा 89.67, ज्योति ज्ञानोदय यूएमवी के आशीष यादव 89.33, बीएसवीपीयूएमवी स्कूल के रितेश यादव 89.17, फौजदार केदार इंटर कालेज के आकाश बिंद 89.17, पंडित मदन मोहन इंटर कालेज के अभिषेक कुशवाहा 89, एमएएच इंटर कालेज के अनुज मौर्य, एसबीएसडीबी इंटर कालेज के अजय चौहान, सीपीआईयूएमवी के अभिषेक प्रजापति तथा बाबा एमडी प्रभावती उच्चर माध्यमिक विद्यालय की अनु मौर्य ने 88.83 एवं 88.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
इसी तरह इंटर में पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज की आकांक्षा यादव 91.40, केवाईआईसीएम की मनीषा चौरसिया ने 89.60, इसी विद्यालय की खुश्बू यादव ने 89.40, पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज की काजल राय ने 89.20, केवाईआईसीएम की अंशिका यादव ने 87.60, इसी विद्यालय की नीलम कश्यप ने 87.20, आंचल यादव 86.80, एसडीएचएमआईसी की संध्या गुप्ता ने 86.80, लूदर्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज की अंजली यादव ने 86.60, केवाईआईसीएम की अंशिका यादव ने 86.40 तथा लूदर्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज की आकांक्षा यादव ने 86.20 फीसदी अंक पाकर मेधा का परचम लहराया।