गाजीपुर: फेरे लेने से पहले ही क्वांरटाइन कर दिए गए दो दुल्हे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। एक दिन बाद घर में शादी की शहनाई गूंजने वाली है। तैयारी पूरी हो चुकी है। शादी समारोह में हिस्सा लेने वाले दूर के रिश्तेदार तक आ चुके हैं। लेकिन चार दिन पहले घर पहुंचे दूल्हा को प्रशासन ने मंगलवार को अचानक क्वारंटीन कर दिया। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
जी हां! गाजीपुर जिले के जमनिया नगर के वार्ड संख्या-पांच पटखौलिया मुहल्ला निवासी विक्की का विवाह गुरुवार को होना है। वार्ड सभासद के पति राजेश ने बताया कि 13 तारीख को सोनीपत से कार्य कर घर लौटा था। विक्की पूरी तरह स्वस्थ था। उसके पास स्वास्थ्य परीक्षण का प्रमाण पत्र भी मौजूद है।
लेकिन नगर पालिका प्रशासन को जब एक युवक के बाहर से आने की सूचना मिली तो उसे पुन: अपनी जांच कराने के लिए कहा गया। जिस पर वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जांच के लिए पहुंचा, तो उसे गाजीपुर भेज दिया गया। इसके बाद उसका स्वैब लिया गया और उसे क्षेत्र के एक निजी स्कूल में क्वारंटीन कर दिया गया है। लंबे समय से विवाह की तारीख तय है और घर में पूरी तैयारी कर ली गई है। घर वालों का कहना है कि जमानिया स्टेशन के पास एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। लेकिन शादी समारोह में पांच लोगों की मौजूदगी में विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने की अनुमति मांगी गई थी। अभी तक इसका कोई रास्ता नहीं निकला है।
अब दूल्हा के शादी से पहले क्वारंटीन किए जाने से यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर इलाके के पिंटू पुत्र छोटू को भी प्रशासन ने क्वारंटीन किया है। उसकी शादी आगामी 28 तारीख को होने वाली है। हांलाकि परिवार के लोग कह रहे हैं कि सावधानी बरतने से ही कोरोना वायरस के खतरे से निपटा जा सकता है, इसलिए पूरी तैयारी भी की गई है।