लखनऊ से गोरखपुर हाईवे छह लेन होगा, कई जिलों को जाम से मिलेगी निजात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। लखनऊ से अयोध्या, गोरखपुर तक चार लेन को छह लेन की सड़क बनाई जाएगी। एनएचएआई ने करीब 245 किलोमीटर सड़क की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली है। पहले चरण में लखनऊ से अयोध्या के बीच छह लेन बनाने का कार्य किया जाएगा। इससे बाराबंकी, संत कबीर नगर सहित आसपास के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।
लखनऊ से अयोध्या के बीच भीषण ट्रैफिक जाम रहता है। वहीं भविष्य में करीब 104 किलोमीटर आउटर रिंग रोड बनने के बाद लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। इसलिए लखनऊ से अयोध्या के बीच हाईवे को चार लेन से छह लेन किया जाएगा। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर प्रति मिनट 80-100 वाहन गुजरते हैं। तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे भी हो जाते हैं।
लखनऊ से अयोध्या-गोरखपुर तक 245.86 किमी सड़क छह लेन बनाई जाएगी। डीपीआर तैयार हो गई है। पहले चरण में लखनऊ से अयोध्या के बीच निर्माणकार्य शुरू होगा।- एनएन गिरि, परियोजना निदेशक, एनएचएआई