Today Breaking News

मास्क पहनकर निकलें, आज से बढ़ेगी सख्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज।  दो दिन में दो अफसरों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद प्रशासन अब और गंभीर हो गया है। अफसरों को पहले से अधिक सख्ती के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दफ्तरों में सेनिटाइजेशन हो रहा है कि नहीं, कर्मचारी खुद मास्क पहन रहे हैं कि नहीं, इसकी रोजाना औचक पड़ताल की जाएगी। इसके साथ ही मास्क न लगाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए प्रशासनिक अफसरों को सड़क पर उतरने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मंगलवार को प्रयागराज के निवर्तमान एसएसपी सत्यार्थ अनिरद्ध पंकज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और बुधवार को एसीएमओ संक्रमित पाए गए। दो दिनों में दो अफसरों की संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने दफ्तरों से लेकर सड़क तक सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एडीएम सिटी एके कनौजिया ने बताया कि दफ्तरों में सेनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए शासन ने पहले ही गाइड लाइन जारी की थी। इस पर काम किया जा रहा है। सभी दफ्तरों में औचक जांच भी की जाएगी। देखा जा रहा है कि सड़क पर बहुत लोग मास्क लगा कर नहीं निकल रहे हैं। यह भी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में गुरुवार से तीनों एसीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और सभी एसडीएम को सड़क पर निकलकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग भी सड़क पर बिना मास्क के दिखेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
'