गाजीपुर: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वास्थ्य व स्वच्छता की दिलाई शपथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंवाद रैलियों के श्रृंखला क्रम में बुधवार भाजपा काशी एवं गोरक्ष क्षेत्र के करोड़ों लोगों को फेसबुक, ट्यूटर, यूट्यूब तथा मोबाइल फोन के आडियो प्रसारण जैसे डिजिटल माध्यम से लाइव होकर संबोधित किया। जिला कार्यालय छावनी लाइन सभागार में बुधवार को जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे प्रसारण देखा एवं सुना गया। इस डिजिटल जन संवाद रैली में भाग लेने के लिए बूथ स्तर पर व्यापक व्यवस्था की गई थी।
रैली में विभिन्न डिजिटल माध्यमों से लगभग एक लाख लोग गाजीपुर से जुड़े। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश की एकता, अखंडता, समता मूलक, सर्व समभाव समाज, सर्वधर्म सम्मान की राजनीति तथा कोविड-19 के संक्रमण संघर्ष में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को शपथ दिलाई। जन संवाद के दौरान बीच बीच में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के उदघोष के साथ तालियां बजाकर उदबोधन को सराहा। जिला कार्यालय पर जन संवाद रैली के प्रसारण में तकनीकी सहयोग आई टी संयोजक कार्तिक गुप्ता एवं सह संयोजक विनीत शर्मा ने किया।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, रामनरेश कुशवाहा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, जितेंद्र नाथ पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, जिला मंत्री सुरेश बिद, विष्णु प्रताप सिंह, अजीत सिंह, वीरेंद्र चौहान, मुरली कुशवाहा, सुनील यादव आदि थे। इधर, ददरीघाट में सिद्धार्थ राय के आवास पर उपस्थित युवाओं नेजन संवाद बर्चुवल रैली में भाग लिया। वहीं गहमर में पूर्व मंडल महामंत्री सुजीत सिंह के यहां आयोजित व्यवस्था में सैकड़ों लोगों ने जनसंवाद रैली से जुड़कर केंद्रीय मंत्री के उदबोधन को सुना।