गाजीपुर: अंतरराष्ट्रीय पहलवान आनंद राय को अर्पित की श्रद्धांजलि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, रेवतीपुर कुश्ती के अन्तराष्ट्रीय पहलवान एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता रेवतीपुर गांव के बहोरिक राय पट्टी निवासी आनंद राय के निधन पर शुक्रवार को शोक सभा हुई। कई नामचीन पहलवान के अलावा ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सच्चिदानंद राय ने कहा कि इनके पिता केपी राय भी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के रेफरी थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी। कन्हैया पहलवान ने कहा कि उनके जाने का गम हमेशा रहेगा। बचपन से ही खेल के प्रति विशेषकर उनका कुश्ती के प्रति झुकाव रहा। शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने कुश्ती प्रशिक्षण एकेडमी में प्रवेश लिया। उनकी इच्छा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का था। भारत केसरी रहे सतपाल पहलवान के साथ उनकी 40 मिनट की कुश्ती बराबरी पर छूटी थी। अंत में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। परमहंस राय, विनय राय, विजयी पहलवान, विजय राय, बंगा पांडेय, विनोद राय, विनीत कुमार ,मुन्ना राय आदि थे।