Today Breaking News

गाजीपुर: जिले में ट्रैवल एजेंसी संचालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में शनिवार को एक ट्रैवल एजेंसी संचालक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि संक्रमित मरीज का उपचार वाराणसी के बीएचयू में हो रहा है। इधर, मेडिकल टीम संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनका स्वैब भेजने की तैयारी में जुट गई है। वहीं वाराणसी में भर्ती फ्रैक्चर मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 184, एक्टिव मामले 59 व 125 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

नगर निवासी एक ट्रैवल एजेंसी संचालक अपने किसी परिजन का उपचार कराने वाराणसी गए थे। वहां तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपनी जांच वहीं कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया। वाराणसी सीएमओ ने जनपद सीएमओ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मेडिकल टीम गठित करने के साथ संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर स्वैब भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिससे संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके। उधर, दिलदारनगर के निरहू का पुरा में कुछ दिन पहले पैर व कूल्हा फ्रैक्चर होने के बाद बीएचयू में उपचार के लिए पहुंचे कोरोना पॉजिटिव की अब रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आपरेशन के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 

नगर के एक ट्रैवल एजेंसी संचालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि उनकी जांच वाराणसी में ही हुई थी, उपचार बीएचयू में चल रहा है। वहीं दिलदारनगर के निरहू का पुरा गांव के एक व्यक्ति का पैर व कूल्हा फ्रैक्चर हो गया था। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, अब उन्हें आपरेशन के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ
'