Today Breaking News

गाजीपुर: बारिश से मौसम हुआ सुहाना,किसानों के चेहरे खिल उठे,गर्मी से मिली राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। एक ओर जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली तो वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे खिल उठे। नगर में जगह-जगह हुए जलजमाव से आवामन में परेशानी हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद किसान अपने खेतीबारी के काम में जुट गए। उधर, बारा गांव में आकाशीय बिजली से झुलस कर एक भैंस मर गई।

बीते दो-तीन दिनों से आसमान पर बादल डेरा जमाए हुए थे। सोमवार को कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में जहां हल्की-फुल्की बारिश हुई थी वहीं मंगलवार को झमाझप वर्षा से नगर सहित कई जगह जलजमाव हो गया। नगर की नालियों के बंद होने की वजह से अंदर जाने वाला पानी सड़क पर ही जमा रहा। करीब आधा घंटा हुई बारिश से सड़कें भर गईं। बारा : क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई और आकाशीय बिजली भी एक जगह गिरी। बारा में दिनेश राम पुत्र सुखन राम की भैंस भी आकाशीय बिजली गिर जाने से मर गई। 

बिजली गिरने के कारण एक पेड़ भी जमींदोज हो गया। इससे सप्लाई भी बाधित रही। वहीं गड्ढे में तब्दील हो चुकी बारा - रेवतीपुर बाइपास सड़क पर कीचड़ के कारण वाहनों के साथ ही पैदल आने - जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुहम्मदाबाद : बारिश होने से तहसील मुख्यालय से अदिलाबाद चौराहे के बीच सड़क में जगह जगह जलजमाव हो गया। वहीं अग्रसेन तिराहा के पास व नागा बाबा हनुमान मंदिर मार्ग पर गंदा पानी जमा होने से लोगों को उससे होकर आवागमन करने में नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ा। बारिश से खेती का कार्य समय से शुरू होने की संभावना को देख किसान खुश नजर आ रहे है।
'