Today Breaking News

गाजीपुर: अस्थाई जेल में बंद कैदियों समेत 162 कोरोना संदिग्धों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया वाराणसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। शहर के छावनी लाइन स्थित अस्थाई जेल में बंद कैदियों की जांच के लिए स्वैब लिया गया साथ ही रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर से मेडिकल टीम द्वारा दुबई से आए दो अप्रवासियों समेत संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की जांच कराई गई । मेडिकल टीम ने बुधवार को 162 स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा। इसमें कासिमाबाद, रेवतीपुर व जखनियां के चिन्हित संदिग्ध भी शामिल हैं। साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारंटाइन सेंटर पर आइसोलेट कर दिया गया। इसके अलावा मुहम्मदाबाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती चार मरीजों की तीन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एंबुलेंस से उनके घर पहुंचाया गया।

कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रवासी व गैर प्रवासी समेत व संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच करा रही है। अगर जांच आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अब 40349 लोगों की जांच के लिए स्वैब भेजा जा चुका है। इसमें 30286 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 30106 की रिपोर्ट निगेटिव, 165 पाजिटिव और शेष पेंडिग है। इस पर मेडिकल टीम द्वारा नजर रखी गई है। वहीं मुहम्मदाबाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती चार संक्रमितों के स्वस्थ होने से इसका आंकड़ा 87 पहुंच गया है।
260 रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत
260 स्वैब की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने राहत की सांस ली। वहीं ऐसे संदिग्ध जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों से घर भेजा गया। साथ सात दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने के लिए भी निर्देशित किया गया।

कैदियों का भेजा गया है स्वैब
अस्थाई जेल में बंद कैदियों समेत 162 संदिग्धों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। तब-तक क्वारंटाइन सेंटरों में आइसोलेट रहेंगे।- डा. स्वतंत्र सिंह, नोडल कोरोना वार्ड जिला अस्पताल।
'