साहब हाथ जोड़ रहा हूं, अब गलती नहीं होगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर साहब बहुत जरूरी था दवा लेकर आ रहा हूं, हाथ जोड़कर विनती करता हूं आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। बिना हेलमेट के अब मैं बाइक कभी नहीं चलाऊंगा। यह विनती उन लोगों के हैं जिन्हें एआरटीओ बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाते पकड़ रहे थे। एआरटीओ उन्हें गुलाब फूल थमाते चेताते कि अगर अब पकड़े गए तो आपकी विनती नहीं सुनी जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एआरटीओ राम सिंह अपने मातहतों संग गाजीपुर-वाराणसी राजमार्ग पर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस दौरान जो सीटबेल्ट, हेलमेट व मॉस्क पहनकर नहीं चल रहे थे उन्हें गुलाब का फूल दिया। अधिकारियों को गुलाब का फूल देता देख सभी ने संकल्प लिया कि अब हम यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे। हेलमेट के साथ मॉस्क भी अवश्य लगाएंगे। एआरटीओ सभी को यातायात के नियमों को बताने के साथ उन्हें जागरूक कर रहे थे। इसी के साथ कोरोना से बचाव के संबंध में भी जागरूक किया। कहा कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसलिए आप सभी सतर्क रहें। थोड़ी सी लापरवाही काफी घातक हो सकती है।