गाजीपुर: उपजिलाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व तैयारी का लिया जायजा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को सेमरा व शिवराय का पुरा गंगा तट पर बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सेमरा से शिवराय का पुरा के बीच कटान से गांव को बचाने के लिए बनाए गए ठोकर को सुरक्षित करने को लेकर चल रहे जियो टेक्सटाइल्स ट्यूब कटर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। कामकाज देख रहे संदीप सिंह ने बताया कि गंगा की धारा को किनारे से अंदर की ओर मोड़ने के लिए करीब 20 चिह्नित स्थानों पर कटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए बालू भरी बोरी डालकर प्लेटफार्म तैयार हो रहा है। बताया कि दो दिनों में जियो ट्यूब डालने का कार्य शुरू किया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ाव शुरू होने से पूर्व कटर का निर्माण करा दिया जाए। उन्होंने रामतुलाई के पास जाकर कटान का जायजा लिया। अशोक राय, मनोज राय डबलू आदि थे।