Today Breaking News

गाजीपुर: छात्रवृत्ति आवेदन की समय सारिणी जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कक्षा 9-10 से संबंधित पाठ्यक्रमों का संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने से लेकर अन्य सभी कार्रवाई छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आनलाइन आवेदन आदि के लिए वर्ष 2020-21 में समय सारिणी जारी की गयी है। 

उक्त समय-सारिणी के क्रम संख्या-1 पर प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने की कार्रवाई किए जाने, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष सभी प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाएं) एवं मास्टर डाटा के सम्पूर्ण सूचनाएं अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने का समय छह से लेकर 30 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी रामविलास यादव ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए पाठ्क्रमवार कुल शीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठयक्रमवार पूर्णाक (सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंकों को मिलाते हुए) पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिग एजेंसी/विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित करने की तिथि एक जुलाई से 31 अगस्त निर्धारित किया गया है।
'