Today Breaking News

गाजीपुर से लखनऊ एवं बलिया के लिए रोडवेज का संचालन शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। यात्रियों की उपस्थिति को देखते हुए रोडवेज ने अब लखनऊ एवं बलिया के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है। हालांकि शुरुआत में रोडवेज ने गोरखपुर एवं आजमगढ़ के लिए ही बसों का संचालन शुरू किया था लेकिन अब यात्रियों की उपस्थिति को देखते हुए रोडवेज ने गोरखपुर एवं आजमगढ़ को जाने वाली बसों की संख्या में इजाफा करते हुए लॉकडाउन के बाद विभिन्न नए मार्गों पर भी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। बलिया एवं लखनऊ के लिए तीन-तीन बसों का परिचालन शुरू हो गया है।

लॉकडाउन लगने के बाद पहली जून से रोडवेज की बसों का संचालन शुरू हुआ। आरंभ में तो गोरखपुर के लिए दो और आजमगढ़ के लिए एक बसों को चलाया गया। इसके अलावा वाराणसी के लिए यात्रियों की संख्या को देखते हुए वहां के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया। शुरू में तो यात्रियों की संख्या काफी कम रही लेकिन धीरे-धीरे संख्या बढ़ने लगी। हालांकि अभी भी बसें पूरी तरह से फुल नहीं हो रही हैं लेकिन प्रबंधन को आशा है कि जल्द ही बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी।

बसों का सैनिटाइजेशन, यात्रियों की हो रही थर्मल स्कैनिग
रोडवेज प्रबंधन बसों का संचालन करने से पूर्व उनको पूरी तरह से सैनिटाइज कर रहा है। अंदर एवं बाहर बसों को सैनिटाइज करने के बाद ही डिपो में बसों को लगाया जा रहा है। वहीं बसों मे बैठने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्केनिग भी की जा रही है। साथ ही बिना मास्क वाले यात्रियों को बस में बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। लखनऊ, बलिया, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़ एवं मथुरा के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी बसों की संख्या कम है लेकिन अगर यात्रियों की संख्या बढ़ी तो बसों की तादाद को बढ़ाया जा सकता है।- सुहैल अहमद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज।
'