Today Breaking News

गाजीपुर: मुख्यमंत्री को मेल भेजने के बाद जलालाबाद चौराहा सड़क का मरम्मत कार्य शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते विकास कार्य ठप पड़ा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी मनमानी करते हैं। ऐसा ही जलालाबाद चौराहा पर देखने को मिला। थक हारकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब मेल भेजा गया तो उसके बाद सोमवार को टूटी सड़क की मरम्मत शुरू हो गई। जगह-जगह ईंट की टुकड़ियां गिरा दी गई हैं।



जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा नेता अनिल पांडेय ने शनिवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को मेल कर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी। उसमें जिक्र किया था क्षेत्रीय विधायक त्रिवेणी राम व सांसद अफजाल अंसारी की उदासीनता के चलते अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई। यह कार्य समय से न होने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए और टूटी सड़क की मरम्मत शुरू हो गई है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र के जलालाबाद चौराहे के पास गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग से सटे मरदह मार्ग पर काफी जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। महीनों से लिखित पत्र संबंधित अधिकारियों को देने के बावजूद कुछ नहीं हुआ। इसके बाद विवश होकर मुख्यमंत्री को मेल भेजना पड़ा।

'