गाजीपुर: विद्युत उपकेंद्र के जर्जर भवन में काम कराने के विरोध में प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के जर्जर भवन में काम कराने के विरोध में बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। सप्ताह भर के अंदर मशीनों को नए भवन में शिफ्ट न होने पर कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। उपखंड अधिकारी संजीव कुमार भास्कर के समझाने व शीघ्र मशीनों को नए भवन में स्थानांतरित कराने के आश्वासन पर कर्मी शांत हुए।
बिजली कर्मियों का कहना था कि विद्युत उपकेंद्र का नया भवन बनकर तैयार है लेकिन लापरवाही के कारण मशीनों को नए भवन में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। इसके चलते हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। विद्युत उपकेंद्र का भवन लगभग पचास वर्ष पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है। भवन की छतों की ईटें सीमेंट छोड़कर लोहे की सरियों के सहारे टिकी हुई हैं। दीवारें चटक चुकी हैं और उनमें दरारें पड़ गई हैं। बरसात के मौसम में भवन के कमरे लगातार टपकते रहने से मशीनें जल जाती हैं। जिसके कारण घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। उपकेंद्र के भवन के सामने का मैदान में बरसात में जलजमाव हो जाता है। पानी उपकेंद्र के अंदर चला आता है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें हर समय हादसे का भय सताता रहता है। इधर, एसडीओ संजीव कुमार भास्कर ने बताया कि केबल न होने के कारण मशीनों को नए भवन में शिफ्ट नहीं किया जा सका है। इसके लिए अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा गया है। केबल आते ही मशीनों को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में एसएसओ बृजेश यादव, सुनील, लाइनमैन संजय कुशवाहा, नंद कुमार, मुनीब कुमार, जंग बहादुर यादव, हरिकेश, अजीत यादव, केदार यादव आदि थे।