गाजीपुर: मुकदमा दर्ज न होने के विरोध में धरना-प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शादियाबाद मारपीट का मुकदमा न दर्ज होने के विरोध में भीम आर्मी के सदस्यों ने रविवार को स्थानीय कस्बा स्थित थाना चौराहा पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन होश में आओ के जमकर नारे लगाए गए। इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल रहीं। करीब दो घंटे बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ।
प्रदर्शन में शामिल विनय सागर ने बताया कि आठ जून की रात पिटू यादव, वीरेंद्र यादव, भीम यादव, जितेंद्र यादव व बहादुर यादव ने गुरैनी गांव के रकबा मौजा दलित बस्ती में घुसकर केशव राम को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारा पीटा। आरोप लगाया कि धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला भी किया। मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस हीलाहवाली कर रही है। कई बार थाना प्रभारी से मिलकर मामले से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
करीब दो घंटे बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने कहा कि मारपीट का मामला था। दोनों पक्षो में सुलह समझौता की बात चल रही थी। शांति भंग में दोनों पक्षों का चालान किया गया था। केशव राम की पत्नी अनीता देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। धरना में दिनेश बौद्ध, पंकज कुमार, मनोज कुमार, कमलेश, रामविलास, मंगल, यशवंत, अरविद, सुधीर आदि थे। अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष विनय सागर ने की।