Today Breaking News

गाजीपुर: जिले के लाल पीयूष पांडेय प्रथम रैंक पाकर बने भूगर्भ जल वैज्ञानिक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद लोकसेवा आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल वैज्ञानिक में सीधी भर्ती साक्षात्कार के आधार पर नगर के दक्षिण मोहल्ले के पीयूष कुमार पांडेय का चयन हुआ है। उन्होंने प्रथम रैंक हासिल कर यह सफलता अर्जित की है। पीयूष ने नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इंटर तक अष्ट शहीद इंटर कालेज के पश्चात बीएसी व एमएससी की शिक्षा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना से पूरा की। वर्तमान में वह भारतीय भू भौतिकिय अनुसंधान संस्थान में परियोजना सहायक के पद पर हैदराबाद में तैनात हैं। इस सफलता का श्रेय पिता अरविद कुमार पांडेय, माता विजय लक्ष्मी पांडेय व गुरुजनों को देते हैं। उनके चयन होने पर चौधरी राजेंद्र प्रसाद निषाद, डा.ओमप्रकाश गिरि, वीरेंद्र राय, गोपाल सिंह यादव आदि ने खुशी का इजहार करते हुए शुभकामनाएं दी।
 
 '