मंडलायुक्त ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, चिकित्सीय सेवाएं चालू कराने का दिया निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने आज 200 बेड जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ओमप्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर प्रभास कुमार भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम उन्होंने जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष, कोरोना वार्ड जनरल वार्ड एंव महिला वार्ड का स्थलीय निरीक्षण कर वहां मरीजो से उनके स्वास्थ्य की जानकारी, दी जाने वाली सुविधाएं, साफ-सफाइर्, चिकित्सकों की राउंड विजिट की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एवं शासन के निर्देशों पर जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय कार्य एवं सर्जरी के कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं इसी सिलसिले में आज निरीक्षण किया गया है।
चिकित्सालय में आर्थेापेडिक का भी कार्य चालू है,। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सकीय कार्य में जो भी सर्विस चालू नही है उसमें चिकित्सको को लगाकर चालू कराया जाय। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोराना टेस्ट की एक मशीन लगाई गई है। जिसमें एक घंटे में ही कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त होगी और इसे आज स्टॉल कर कार्य मे लाया जाएगा। जिला चिकित्सालय मे कोरोना महामारी का बहाना बनाकर चिकित्सकों की गैरहाजिरी की शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त ने संबंधित चिकित्सक के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, तहसीलदार सदर, एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।