गाजीपुर: संदिग्ध अवस्था में छात्र की मौत, प्राइमरी स्कूल के खिड़की से लटकता मिला शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचरासी ग्राम पंचायत के धौरे पर मौजे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के खिड़की से लटक कर अभिजीत चौहान उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र सुदर्शन चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी। घटना की जानकारी सुबह हुई जब गांव के लोग उधर से गुजर रहे थे तो परिवार वालो को सूचना दी। मृतक जिस स्कूल के खिड़की में गमछे के फंदे में लटका मिला।
जमीन से उसकी उचांई मात्र ढाई से तीन फीट है जो जमीन पर बैठा था। घटना की जानकारी मिलते ही नंदगंज के थानाध्यक्ष राकेश सिंह, एसआई बलवंत यादव व बलवान सिंह दल बल के साथ पहुंच कर फोरेसिंक टीम को बुलाकर खुलासा करने में जुट हुए है। नंदगंज पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है। हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा जारी है परिवार वालों का मानना है कि अन्यत्र हत्या करके स्कूल में ले जाकर आत्महत्या का रुप दिया गया है। मृतक बनारस में रहकर पढा़ई का कार्य करता था। लाकडाउन के चलते घर पर रह रहा था। इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।