अफजाल अंसारी ने PM मोदी, CM योगी समेत अधिकारियो पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी बुद्धवार को पत्रकार वार्ता में अधिकारियो पर हमलावर रहें। चाहे प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना हो, चाहे कोरोना राहत कार्य हो या पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये गये सड़को में हुए भ्रष्टाचार पर सांसद ने जमकर अधिकारियो पर आरोप लगाये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 10 जून तक सूची में आपत्ति मांगी गयी थी कि जिसका नाम छुट गया हो या कोई भी गड़बड़ी हो तो पात्र व्यक्ति इस पर आपत्ति दे सकता है।
उन्होने कहा कि जब हमने मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी से सूची के बारे में चर्चा किया तो उन्होने बताया कि बेवसाइट पर सूची उपलबध है, सरकार की बेवसाइट खोलने पर उसपर यह सूची उपलब्ध नही हुई जिसकी जानकारी उन्होने फिर दोनो अधिकारियो को दी। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना में ब्लाक स्तर के अधिकारियो द्वारा 70 से 75 हजार रूपये लेकर भ्रष्टाचार करके पात्र का नाम काटकर अपात्रो को आवास दिया जा रहा है।
इसीलिए सूची सार्वजनिक नही की जा रही है। कोरोना का बहाना लेकर अधिकारियो को छुट मिली है कि जो चाहे जैसे करें कोई जनप्रतिनिधि सवाल नही खड़ा कर सकता है। उन्होने कहा कि कोरोना में भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कार्य हो इसपर हमें कोई आपत्ति नही है, लेकिन कोरोना के नाम पर कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार करेंगा उसे बर्दाश्त नही किया जा जायेगा। मनरेगा में भी भारी गड़बड़ी हो रही है। जिले में निरंकुश होकर गड़बड़ी किया जा रहा है। अफजाल अंसारी ने बताया कि कोरोना राहत कार्य में एके ट्रेडर्स के नाम पर भारी गड़बड़ी की गयी है जिसकी हमें कई शिकायते मिली है।
कोरोना राहत के लिए तमाम लोगो ने ए.के. ट्रेडर्स को चेक दिये उस धनराशि में कितने लोगो को सहायता मिली, कितना धनराशि कहा उपयोग हुआ इसकी जानकारी जनप्रतिनिधि को देनी होगी। उन्होने मीडिया का भी आह्वाहन किया कि इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाये। सांसद ने कहा कि कोरोना के नाम पर लूट नही बर्दाश्त होगा, उन्होने कहा कि अवथही गांव के निवासी वरिष्ठ पत्रकार ने अपने गांव के तीन सड़को पर मुख्यमंत्री से आग्रह कर करीब सवा दो करोड़ रूपये आवंटित कराया था जिसमें दो सड़को को केवल लेप लगाकर करीब सवा करोड़ रूपये पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो और ठेकेदारो ने उतार लिया, तीसरी सड़क को दूसरे जगह स्थानंतरित कराने का प्लान कर रहें है जिसका ग्रामीणो ने जमकर विरोध किया। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गुणवत्ताविहीन सड़के बनाई जा रही है केवल लेपन कार्य कर पैसा उतार लिया जा रहा है। जिसको बर्दाश्त नही किया जायेगा। सांसद ने कहा कि ट्राई साइकिल आई और बांट दी गयी और इसकी सूचना तक हमें नही दी गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, मुन्नन यादव, डा. नन्हकू यादव, जिला पंचायत सदस्य सुभाष राम आदि लोग थे।