Today Breaking News

ओवरलोड के चलते एक बार फिर हमीद सेतू क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नेता, परिवहन विभाग और पुलिस के गठजोड़ के कारण हमीद सेतू पर बालू से लदे भारी वाहनों के यातायात के चलते एक बार फिर सेतू में बैरिंग खिंसकने के कारण में बिम में दरार आ गया है और भारी वाहनों के लिए यातायात रोक दिया गया है। सोमवार को सेतू निगम के इंजीनियरों ने पुल का निरीक्षण करने का वादा किया है इनके निरीक्षण के बाद ही जिला प्रशासन इस पुल पर भारी वाहनों के आवागमन के बारे में निर्णय लेगा। लॉकडाउन के बाद पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे और वाराणसी-गोरखपुर एक्‍सप्रेस-वे आदि सरकारी कामों के लिए लाल बालू की आवश्‍यकता को पूरी करने के लिए शासन-प्रशासन ने पुल पर निर्धारित लोड लेकर बालू ले आने के लिए अनुमति दी इसी अनुमति का नाजायज फायदा उठाकर सफेद पोश नेता परिवहन विभाग और क्षेत्रीय पुलिस को साजिश में लेकर भारी वाहनों से आठ से दस हजार रुपया प्रति ट्रक लेकर आधी रात को पुल पार कराने लगे। 

एक ही रात में लाखों का खेल का वारा-न्‍यारा हो जाता है। दिन में ट्रैक्‍टर के पीछे बड़ी ट्राली लगाकर बालू का खेल बड़े धडलले से होता था जिसमे आरटीओ विभाग की पूरी साठ-गांठ होती थी। ट्रैक्‍टर की ट्राली में केवल 100 फीट की ट्राली ही कृषि कार्य के लिए परिवहन विभाग से पास होता था लेकिन लाल बालू के तत्‍कर ट्रैक्‍टर के ट्राली को बड़ा रुप देकर उसमे 400 फीट बालू लेकन धडल्‍ले से हमीद सेतू को पार कर मुख्‍यालय पर आकर बेचते थे। इस खेल में भी सफेदपोश नेता शामिल थे। उनकी जिम्‍मेदारी थी कि पुलिस और परिवहन विभाग से मिलकर ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्‍टर को बिना रोक-टोक पुल पार करा दें। 

लॉकडाउन से पहले तत्‍कालीन एसडीएम रमेश मौर्या ने बालू माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा तो माफियाओं ने तत्‍काल राजनैतिक रसूख से उनका स्‍थानांतरण करा दिया। इसके बाद कोई भी बड़ा अधिकारी इनके उपर दबाव नही बनाता है। एसओ सुहवल ने बताया कि सेतू निगम की टीम सोमवार की दोपहर में पुल का निरीक्षण करेगी इसके बाद जिला प्रशासन उनकी रिपोर्ट पर निर्णय लेगा। इस संदर्भ में भाजपा सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने बताया कि बार-बार हमीद सेतू का क्षतिग्रस्‍त होना फिर लाखों रुपया लगाकर उसकी मरम्‍मत कराकर पुन: यातायात बहाल करने के बाद ओवरलोड के चलते पुल क्षतिग्रस्‍त हो रहा है जिससे सरकारी विकास कार्य में बाधा आ रही है और सरकारी धन का नुकसान हो रहा है। उन्‍होने बताया कि इस ममाले की जांच करायी जायेगी जो भी अधिकारी व कर्मचारी ओवरलोड वाहनों के खेल में पाया जायेगा उसके खिलाफ कडी़ कार्रवाई होगी।
'