Today Breaking News

गाजीपुर जनपद में 16 और कोरोना पॉजिटिव मिले, हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में शुक्रवार को 16 और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। इसमें मुंबई से लौटे 14 प्रवासी व कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए दो लोग शामिल हैं। सभी को उपचार के मुहम्मदाबाद स्थित कोविड केयर सेंटर शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में भर्ती कराया गया। जनपद में अब संक्रमितों की संख्या 183 हो गई है, जबकि एक्टिव मामले 59 हैं। 124 संक्रमितों का स्वस्थ होना बड़ी राहत की बात है।

भदौरा ब्लाक के रक्सहां गांव में आए चार प्रवासी, सादात के बिलवरिया गांव में एक, मुहम्मदाबाद के सुरतापुर एक व नगर एक महिला प्रवासी, कासिमाबाद तहसील के नोनहरा में एक, पाली गांव में दो, जमानियां में लौटे दो प्रवासियों का स्वैब जांच के लिए बीते छह जून को वाराणसी भेजा गया था। वहीं दिलदारनगर में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए दो व सैदपुर में लौटे दो प्रवासियों का स्वैब जांच के लिए बीते पांच जून वाराणसी भेजा गया था। इन सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि स्वैब भेजने के बाद सभी विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर आइसोलेट थे। मेडिकल टीम सभी संक्रमितों को एंबुलेंस से इलाज के लिए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड सेंटर लेकर रवाना हो गई। अब वहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है।

हॉटस्पाट एरिया घोषित करने की तैयारी तेज
जिन गांवों में आए एक से अधिक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन गांवों को जिला प्रशासन हॉटस्पाट एरिया घोषित करने की तैयारी में जुट चुका है। हालांकि जांच के लिए स्वैब जाने के बाद सभी को क्वारंटाइन सेंटर पर आइसोलेट किया गया था। इसके बाद भी एहतियात के लिए जिला प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव ग्रामीणों में न हो सके।

जिले के 16 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 14 प्रवासी शामिल हैं, जबकि दो लोग कोरोना मरीज के संपर्क में आने संक्रमित मिले हैं। ऐसे में इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने व संदिग्धों को चिन्हित करने के लिए सर्वे टीम लगा दी गई है।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।
'