Today Breaking News

गाजीपुर: दिल्ली में फंसे जनपद के 150 लोगों को MLA दिलीप कुमार पांडेय ने भेजवाया घर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में फंसे जनपद के 150 लोगों को कस्बा निवासी एवं दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के तिमारपुर के विधायक दिलीप कुमार पांडेय ने चार बसों से घर को भेजवाया। बुधवार की रात सभी प्रवासी अपने घर को पहुंचे। हिदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने दिल्ली में फंसे लोगों को उनके घर भेजने के लिए विधायक से मांग की थी। उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सहयोग से खाद्य सामग्री, दवा, पानी सहित अन्य आवश्यक चीजें भेंटकर चार बसों से घर भेजा।

कोरोना काल में घर ही सपरिवार मनाएं पिकनिक
खानपुर क्षेत्र के पोखरीपुर में अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस पर टूरिस्ट गाइड राधेश्याम पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष अपने घर पर ही परिवार के साथ पिकनिक मनाएं। पर्यटनस्थलों को बढ़ावा देने और पुरातात्विक स्थलों को सपरिवार आनंददायक माहौल में जानने समझने के लिए पूरे विश्व में पिकनिक दिवस मनाया जाता है। किसी भी देश में पर्यटकों के आने और घूमने से उसके आय में विदेशी मुद्रा की बढ़ोतरी होती है और उस पर्यटन स्थल का चतुर्दिक प्रचार प्रसार होता है।

बिना मास्क के घूम रहे युवक
कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में कोरोना संक्रामक तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। स्थानीय बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। दुकानदार भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गुरुवार को भी बाजार व चौराहे पर भीड़ के बावजूद मास्क लगाने वालों की संख्या नगण्य रही। संक्रमण को लेकर किशोर व युवा वर्ग लापरवाही बरत रहा है। कोतवाल  बलवान सिंह ने बताया कि बिना मास्क व हेलमेट के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
'