गाजीपुर: मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर जिला प्रशासन व पुलिस का चौतरफा डंडा चला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर जिला प्रशासन व पुलिस का चौतरफा डंडा चल रहा है। बुधवार को नगर के महुआबाग स्थित मुख्तार के बेटों अब्बास और उमर के नाम पर गजल होटल की जमीन व नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर स्थित एफसीआई गोदाम की सदर एसडीएम की निगरानी में पैमाइश की गई। उधर, मुख्तार अंसारी के भाई शिबगतुल्लाह अंसारी सहित 10 अन्य करीबियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने के बाद उसे जमा कराया गया।
शासन का निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिले में मुख्तार अंसारी व उनके करीबियों का जहां भी अवैध कब्जा है, उसकी सूची बनाकर जांच पड़ताल की जा रही है। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने इसकी जिम्मेदारी राजस्व विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। डीएम का निर्देश है कि जिले में जहां भी अवैध कब्जा है, उसे चिन्हित किया जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रशासन की सख्ती के कारण मुख्य अंसारी के करीबियों में खलबली मची हुई है। बुधवार को सदर एसडीएम प्रभाष कुमार जब दल-बल के साथ हॉटस्पॉट एरिया महुआबाग पहुंचे तो अगल-बगल के लोगों में खलबली मच गई। इस दौरान गजल होटल के चारों तरफ सघन रूप से पैमाइश की गई। इसके बाद टीम नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर स्थित एफसीआइ गोदाम पहुंची। गोदाम की भी कागज से मिलान कराकर पैमाइश की गई। नगर कोतवाल धनंजय मिश्रा ने बताया कि मुख्तार के बेटों अब्बास और उमर नाम के होटल की जमीन की पैमाइश हुई है।
मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के पहले ही 14 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर उसे जमा कराया गया है। इसके अलावा अनियमितता पाए जाने पर 19 और शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए भेजा गया था। 10 लाइसेंस के निरस्त होने पर पांच नगर कोतवाली व पांच मुहम्मदाबाद में जमा कराया गया। इसमें मुख्तार अंसारी के भाई व पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी सहित काफी करीबियों के लाइसेंस हैं।-डा. ओमप्रकाश सिंह, एसपी।
शहर के गजल होटल व फतेउल्लाहपुर एफसीआइ गोदाम के जमीन की पैमाइशन की गई। इसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है। अगर अधिक कब्जा मिला तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। एक से दो दिन में इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली जाएगी।- प्रभास कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/सदर एसडीएम।