गाजीपुर: बरसात से पहले बोल्डर स्टेपिग कार्य पूरा कराने का निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां, जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बुधवार को गंगा के कटान को रोकने के लिए कस्बा बाजार के महर्षि जमदग्नि ऋषि पशुराम पक्का घाट से कंकड़वा घाट के बीच चल रहे बोल्डर स्टेपिग कार्य कर जायजा लिया। सिचाई निर्माण खंड वाराणसी के अधिशासी अभियंता विनय कुमार जैन एवं सहायक अभियंता फूलचन्द्र मौर्य से कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बरसात से पहले काम पूरा कराने का निर्देश दिया। साफ कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने पशुराम पक्का घाट के बगल में श्मशान घाट का कार्य अधूरा होने पर नाराजगी जताई। इस पर अधिकारियों ने बताया कि धन न होने के कारण कार्य रुका है। बरसात के समय गंगा में पानी बढ़ने से नगर के तटवर्ती इलाकों में कटान का खतरा बढ़ जाता है इसको देखते हुए सिचाई विभाग की ओर से गंगा के किनारे बोल्डर स्टेपिग का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि मानक के अनुसार काम होना चाहिए। शिकायत मिलने पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिचाई विभाग खंड वाराणसी के अधिशासी अभियंता विनय कुमार जैन ने बताया कि 130 मीटर चल रहे बोल्डर स्टेपिग कार्य पूरा होने के बाद गड्ढों में मिटटी भरा जाएगा। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह, नगर पालिका परिषद चेयरमैन एहसान जफर, सहायक अभियंता फूलचंद्र मौर्य, सिचाई निर्माण खंड वाराणसी के जूनियर इंजीनियर रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, संकेत कुमार आदि थे।