गाजीपुर: 37 संक्रमितों ने कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर पहुंचे घर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जनपद के 37 कोरोना संक्रमितों के एक दिन में गुरुवार को स्वस्थ होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली। भारत माता की जय, कोरोना को हराएंगे नारों के साथ फूल वर्षा के बीच सभी की विदाई की गई। कोविड केयर सेंटर में 40 अब शेष बचे हैं, जिनकी मेडिकल टीम निगरानी करने में जुटी है। अब जनपद में ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 124 हो चुकी है, जबकि एक्टिव मामले मात्र 43 ही रह गए हैं।
मुहम्मदाबाद : नगर स्थित शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमितों में से 36 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें एंबुलेंस द्वारा घर पहुंचाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने स्वस्थ सभी मरीजों पर फूल की बारिश की। सीएमओ डा.जीसी मौर्य ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के चलते इस केंद्र पर भर्ती कोरोना पाजिटिव तेजी से रिकवर हो रहे हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोग निगेटिव हुए हैं, यह जनपद के लिए काफी सुखद है।
कोरोना निगेटिव लोगों से उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक आप होम कोरंटाइन रहें। केंद्र से निगेटिव होकर घर जा रहे लोगों की खुशी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह अपनी खुशी का बयां नहीं कर पा रहे थे, उनके आंखों से आंसू निकल जा रहा था। इस दौरान कुछ लोग दो अंगुली आगे कर विजय की अभिव्यक्ति कर रहे थे तो कुछ लोग यादगार के लिए सेल्फी लेते रहे। वहीं जौनपुर कोविड अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हें घर पहुंचाया गया। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता, अधीक्षक डा. आशीष राय, प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मौजूद थे।