गाजीपुर: कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर, 225 का भेजा स्वैब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों को लेकर अलर्ट मोड पर आ चुका है। रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर से ऐसे 225 लोगों का स्वैब बुधवार को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। इसमें सदर, जखनियां, रेवतीपुर, सैदपुर, देवकली, नंदगंज, भितरी, सेवराई व शादियाबाद के लोग शामिल हैं। इसके अलावा विभाग की सर्वे व निगरानी टीम लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित करने के साथ सूची तैयार करने में जुटी है, जिससे कोरोना के संक्रमण फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके।
जनपद में हाइरिस्क प्रांतों से लौटे प्रवासियों के लगातार संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनकी जांच कराई गई, जिससे समय रहते संक्रमण फैलाव पर रोक लगाई जा सके। मेडिकल टीम अधिकांश संदिग्ध प्रवासियों की जांच करा चुका है। इनमें पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आए संदिग्धों पर अब स्वास्थ्य विभाग की नजर पड़ चुकी है, जिससे कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सके। करीब तीन दिन से विभिन्न तहसीलों से अधिकांश संदिग्ध जो स्वैब जांच के लिए पहुंच रहे हैं, सभी संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले शामिल है। सर्वे टीम द्वारा सदर, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जखनियां, रेवतीपुर, सैदपुर, देवकली, नंदगंज, भितरी व सेवराई में चिन्हित किए गए 225 संदिग्धों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। स्वैब लेने के बाद सभी को विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर आइसोलेट कर दिया गया।
संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। वाराणसी से रिपोर्ट आने तक सभी विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर ही आइसोलेट रहेंगे।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।