गाजीपुर: जिले में पहली बार लीची के लिए किसानों को अनुदान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में लीची की बागवानी करने वाले किसानों को पहली बार उद्यान विभाग की ओर से अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। किसानों को पहले वर्ष 8400, दूसरे एवं तीसरे वर्ष 2800-28000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए .2 से चार हेक्टेयर का रकबा होना चाहिए। अनुदान देने की प्रकिया प्रथम आवक एवं प्रथम पावक के आधार पर होगी।
आम और अमरूद की तर्ज पर अब प्रदेश सरकार लीची की फसलों को भी बढ़ावा दे रही है। इसके लिए उद्यान विभाग किसानों को 14 हजार रुपये का अनुदान दे रहा है। पहली बार आई इस योजना में किसानों ने भी दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है।
जिले में पहली बार लीची के लिए अनुदान योजना चलाई जा रही है। उद्यान विभाग में किसान आकर इसकी बागवानी के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। इसके लिए पौधों को लगाने में खास एहतियात बरतनी होगी। इसके पौधों को दस गुणा दस मीटर की दूरी पर लगाना होगा, ताकि इसके विस्तार में किसी प्रकार की समस्या न हो। तीन वर्ष में लीची का पौधा फल देने लगता है।- डा. शैलेंद्र दुबे, उद्यान अधिकारी।