Today Breaking News

गाजीपुर: बिजली उपभोक्ताओं को भरना होगा केवाईसी फार्म

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पावर कॉरपोरेशन बिजली उपभोक्ताओं से केवाईसी (नो योर कस्टमर) फार्म भरवाएगा। फार्म में उपभोक्ता का नाम, विद्युत खाता संख्या, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी भरनी होगी। इससे भविष्य में उपभोक्ताओं को एसएमएस व ईमेल के जरिये बिजली बिल, बिजली कटौती व अन्य विभागीय सूचनाएं मिल सकेंगी। केवाईसी पंजीकरण के लिए उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी उपमंडल कार्यालय व बिलिग केंद्र में जाकर एक फॉर्म भरना होगा।

जिले में चार सब डिवीजन है। इसमें करीब तीन लाख 73 हजार 609 उपभोक्ता हैं। इन सभी को केवाईसी फार्म भरना होगा। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता एके पांडेय ने बताया कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ही बिल उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके भरने के बाद से इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। केवाईसी भरने के बाद जिसके बाद उपभोक्ता को विभाग की एसएमएस अलर्ट सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी। यही नहीं आपके इलाके में भविष्य में बिजली कटौती होने वाली है तो भी एसएमएस से आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी।
'