Today Breaking News

गाजीपुर: मनरेगा काम रोकने के विरोध में थाना पर धरना, काम शुरूं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में चल रहे मनरेगा कार्य को मंगलवार को गांव के ही किसान संजय सिंह ने रोक दिया। इससे आक्रोशित करीब 70 मजदूर फावड़ा लेकर दुल्लहपुर थाने पर धरने पर बैठ गए। बीडीओ व तहसीलदार ने मौके पर जाकर भूमि की पैमाइश कराई। तब चकरोड पर मिट्टी फेंकने की सहमति बनी। इसके बाद मनरेगा कार्य शुरू हुआ।

सुबह गांव में चकरोड पर मिट्टी फेंकने का कार्य चल रहा था। इसी बीच गांव के ही किसान संजय सिंह पहुंचे और उन्होंने चकरोड को अपनी भूमि बताते हुए काम रोक दिया। इसके बाद मजदूर उग्र हो गए। एकजुट होकर थाने पहुंच गए। वहां से उन्हें भगा दिया गया। इसके बाद वे थाना के पास ही धरना पर बैठ गए। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी बीडीओ को दी। कुछ देर बाद तहसीलदार सूरज यादव व खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव राजस्वकर्मियों के साथ गांव में पहुंचे। अधिाकरी द्वय ने तत्काल नापी कराकर खूंटा गड़वा दिया। 

इसके बाद मनरेगा मजदूरों को चकरोड फेंकने का आदेश दिया। चेताया कि इसके बावजूद अगर काम रोका गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, ग्राम प्रधान बुझारत राम ने बताया कि उक्त भूमि की नापी तीन बार कराई जा चुकी है। थाने पर शिकायत करने पहुंचे मजदूरों को पुलिस ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भगा दिया। यह सरासर गलत है। धरना में ममता देवी, शीला देवी, आशा देवी, देवंता, लालसा, अंगद, दीना राजभर, शिवा बौद्ध, डबलू राम, पिटू कुमार आदि थे। उधर, पुलिस ने थाने से भगाने के आरोपों से इनकार किया है।
'