गाजीपुर: कटान प्रभावित सेमरा शिवराय का पुरा गांव को बचाने को लेकर जियो टेक्सटाइल्स ट्यूब कटर के निर्माण में तेजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कटान प्रभावित सेमरा शिवराय का पुरा गांव को बचाने को लेकर बनाए गये ठोकर की सुरक्षा को लेकर तैयार किए जा रहे जियो टेक्सटाइल्स ट्यूब कटर का निर्माण तेजी से हो रहा है। बुधवार को गंगा तट पर बालू की बोरियां भरकर बनाए गए प्लेटफार्म पर जियो टेक्सटाइल्स ट्यूब लगाने का कार्य शुरू कराया गया जिससे ठोकर को किसी तरह का खतरा न हो। इसके लिए करीब 20 जगहों पर कटर का निर्माण हो रहा है। जिलाधिकारी सहित विभागीय उच्चाधिकारी निर्माण स्थल के निरीक्षण दौरान 25 जून तक पूरा करने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दे चुके हैं। कटर के निर्माण से गंगा की धारा का दबाव किनारे की ओर कम हो जाएगा, इससे कटान का खतरा कम होगा। सिचाई विभाग देवकली पंप नहर के सहायक अभियंता एके श्रीवास्तव, अवर अभियंता शमशेर बहादुर सिंह, भगवान प्रसाद विश्वकर्मा, अशोक राय, संदीप सिंह आदि थे।