Today Breaking News

गाजीपुर: लाइनमैन व जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। कासिमाबाद नोनहरा थाना क्षेत्र की ग्राम सोनबरसा में बीते बुधवार की सुबह हाईटेंशन तार से करेंट के चलते शिक्षा प्रेरक लल्लन कुशवाहा की मौत के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी निर्मला कुशवाहा की तहरीर पर क्षेत्रीय लाइनमैन व जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार लल्लन की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। बिजली विभाग द्वारा 440 वोल्टेज के तार व पोल पर 11000 वोल्टेज की बिजली दौड़ाई जा रही है। जिसके कारण इसके पूर्व में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में लल्लन कुशवाहा की पत्नी निर्मला ने लाइनमैन व जेई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि लल्लन कुशवाहा के परिजनों को मुख्यमंत्री किसान बीमा योजना व पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रभारी थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि निर्मला की तहरीर पर लाइनमैन व जेई के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
'