गाजीपुर: भीम आर्मी के मंडलाध्यक्ष समेत पांच के खिलाफ मुकदमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शादियाबाद. भीम आर्मी के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने के लिए किया गया धरना-प्रदर्शन महंगा पड़ा। सोमवार को पुलिस ने मंडलाध्यक्ष समेत पांच के खिलाफ नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी जानकारी होते ही समर्थकों में खलबली मची हुई है।
बीते आठ जून की रात गुरैनी गांव के रकबा मौजे में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें केशव राम घायल हो गए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने को लेकर भीम आर्मी के सदस्य व पदाधिकारियों ने बीते 14 जून को स्थानीय थाना चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया था। धरने में करीब 60 से 70 लोग मौजूद थे। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए शासन की ओर से निर्धारित किए गए निर्देशों का पालन न करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि भीम आर्मी के मंडलाध्यक्ष विनय सागर, कमलेश राम, केशव राम, दीनानाथ, राकेश राम व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।