Today Breaking News

गाजीपुर: मारपीट के मामले में 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Social Distancing की उड़ गयी धज्जियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के सोनवल गांव में मंगलवार को दो पक्षों में हुई आम तोड़ने को लेकर हुई मारपीट में घायल चार लोगों में रविकांत कुशवाहा (20) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ एफआइआर जरूर दर्ज किया है लेकिन गिरफ्तारी एक भी नही हुई है। उधर, अब इस मामले में राजनीति भी हावी है। पुलिस पर दबाव बनाते हुए दूसरे पक्ष ने फायरिग का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

उल्लेखनीय है कि आम तोड़ने से मना करने के विवाद में दोनों पक्षों में भिड़त हुई थी। एक पक्ष से न सिर्फ चार लोग घायल होकर जिला अस्पताल पहुंचे थे बल्कि विरोधियों पर हवाई फायरिग का भी आरोप लगाया था। घायल युवकों के परिजन अखिलेश कुशवाहा की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इधर, दूसरे पक्ष के इंद्रजीत सिंह राजनीतिक दवाब के उद्देश्य से एक नेता के साथ थाने पर पहुंचे। इंद्रजीत सिंह ने भी पुलिस को दिए तहरीर में विपक्षियों पर हवाई फायर करने का आरोप लगाया है।

दूसरे पक्ष से भी तहरीर मिली है। इसकी छानबीन की जा रही है। जांच के उपरांत जो गलत होगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।-विवेक श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक।
'