गाजीपुर: मां-बेटी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एरिया सील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर मंगल बाजार नई बस्ती मोहल्ले की मां-बेटी का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बुधवार को सुबह आने की खबर मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई। उस क्षेत्र को हॉट स्पाट घोषित कर सील की कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस प्रशासन ने यूसुफपुर फाटक रोड स्थित लोहार पट्टी गली, गंज मंगल बाजार रोड, कोटिया आदि जगहों की दुकानों आदि को बंद कराया गया। वहीं मुहल्ले में घुसने वाले सभी रास्तों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी।
प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव परिवार मुंबई में रहता था। वहां से पवन एक्सप्रेस ट्रेन से 11 जून को अपने घर आया। 12 जून को उन्हें चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में क्वारंटीन कराकर स्वैब जांच के लिए भेजवाया गया। जिसमें पिता पुत्र की रिपोर्ट नहीं आई है, जबकि मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय कोविड केयर सेंटर में ले जाकर भर्ती कराया गया।
हॉटस्पाट एरिया सील
मरदह (गाजीपुर) : क्षेत्र के महेगवा गांव निवासी सुरेश राजभर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। 20 दिन पूर्व मुंबई से परिवार सहित घर आए सुरेश की रिपोर्ट आने पर मंगलवार की देर रात में मेडिकल टीम द्वारा उपचार हेतु ले जाया गया है। पुलिस द्वारा गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर सील किया जा रहा है।