उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों को लेकर आगरा को पछाड़ कर ये जिला टॉप पर, आंकड़ा 1260 पहुंचा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नोएडा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले प्रदेश की आर्थिक राजधानी और शो विंडो कहे जाने वाले गौतम बुद्ध नगर जिले में सामने आ रहे हैं। जून माह के 19 दिनों में यहां पर 846 नए केस सामने आने के बाद आगरा को पछाड़ कर यह जिला प्रदेश में नंबर एक पर पहुंच गया है। यहां पर वर्तमान में सक्रिय केस भी पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। यहां पर सक्रिय केसों की संख्या 584 से भी अधिक है।
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार तक की नजर गौतम बुद्ध नगर पर है। एक दिन पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी को गृहमंत्रालय में बुलाकर पूरी रिपोर्ट ली थी और कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे जबकि प्रदेश सरकार भी प्रतिदिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट ले रही है। लखनऊ से भेजे गये केजीएमयू के चिकित्सा शिक्षक डा जिलेदार रावत भी लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन फिर भी हालात काबू में नहीं हैं, जिसको लेकर चिंता लगातार बढ़ रही है।
जून महीने में सबसे अधिक 846 केस अभी तक आए सामने
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार जून में सबसे अधिक है। यहां पर कोरोना का पहला केस आठ मार्च को सामने आया था। पूरे मार्च माह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 थी। अप्रैल माह में 100 और मई में कोरोना संक्रमण के 315 केस सामने आए थे। 31 मई को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 414 थी। जो 19 जून तक बढ़कर 1260 हो गई और जून माह के 19 दिनों में ही 846 नए केस सामने आये हैं और आने वाले दिनों में इनके बढ़ने की रफ्तार और अधिक रहने की उम्मीद की जा रही है।
14 राज्यों से भी ज्यादा मरीज गौतम बुद्ध नगर में
गौतम बुद्ध नगर जिला कोरोना संक्रमण के केसों के मामले में उत्तर प्रदेश में तो टॉप पर है ही साथ ही देश के 14 राज्यों से भी ज्यादा संक्रमण के केस यहां पर हैं।
इन राज्यों में हैं गौतम बुद्ध नगर जिले से कम कोरोना संक्रमित मरीज
राज्य पॉजिटिव केस
त्रिपुरा 639
हिमाचल प्रदेश 595
मणिपुर 606
गोवा 705
नागालैंड 193
मेघालय 44
अरूणाचल प्रदेश 103
मिजोरम 130
सिक्किम 70
केन्द्र शासित प्रदेश
चंडीगढ़ 374
लद्दाख 687
पुंदुचेरी 271
अंडमान निकोबार 44
दादर एवं नगर हवेली 58
ऐसे बढ़ते गए नोएडा में मरीज
8 मार्च को सामने आया कोरोना का पहला मरीज
25 मार्च लॉक डाउन प्रथम शुरू- 11 मरीज
15 अप्रैल लॉक डाउन द्धितीय शुरू - 69 मरीज
4 मई लॉक डाउन तीन शुरू - 155 मरीज
18 मई लॉक डाउन चार शुरू - 255 मरीज
31 मई को जिले में कोरोना मरीजों की संख्या- 414
1 जून लॉक डाउन पांच शुरू- 470 मरीज
20 जून - 1260 मरीज
गौतम बुद्ध नगर में फैले कोरोना संक्रमण के केसों में अहम कारण दिल्ली : डीएम
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ही जिले में कोरोना संक्रमण के 42 प्रतिशत से अधिक मामलों में संक्रमण का कारण दिल्ली है। जिसको देखते हुए ही बॉर्डर को बंद किया गया है। फैलते संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, प्राधिकरण और पुलिस सभी की संयुक्त टीम लगातार काम कर रही है, उम्मीद है कि जल्द ही संक्रमण कम होगा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के सही होने की दर भी अन्य स्थानों की तुलना में अच्छी है।