गाजीपुर: तीन महिलाओं सहित चार कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या पहुंची 188
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन बढ़ रही है। रविवार की देर शाम दो महिला सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉक्टर जेसी मौर्य ने की। रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 188 हो गई है। हालांकि इनमें से 155 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
मरदह विकास खंड के करदह गांव की रहने वाले दो महिला सहित कुल तीन लोग बीते 30 मई को महाराष्ट्र से ट्रेन द्वारा वाराणसी आए थे। जबकि एक व्यक्ति इलाहाबाद से 12 जून को रोडवेज बस से आया था। उसकी जांच वाराणसी में हुई थी।महाराष्ट्र से आए तीनों लोगों का सैंपल पांच जून को भेजा गया था। सभी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या अब 188 हो गई है और 155 ठीक हो गए हैं। अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हैं। इनका इलाज किया जा रहा है। अब तक 4978 कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया जा चुका है। इसमें से 4008 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब भी लगभग 720 रिपोर्ट का इंतजार है। यह जानकारी एसीएमओ केके वर्मा ने दी।